Skip to main content

Featured post

जानिए तूफान क्या होते हैं?किस आधार पर इन तूफानों का नामकरण किया जाता है।

नमस्कार स्वागत है आप सभी का मेरे ब्लॉग में एक बार फिर से।  मैं लेकर आई हूं आज बहुत इंटरेस्टिंग जानकारी तूफान किसे कहते हैं और किस आधार पर इनका नामकरण किया जाता है।  तो चलिए चलते हैं जानते हैं क्या होते हैं तूफान। क्‍यों आते हैं चक्रवाती तूफान! कैसे होता है इनका नामकरण, भारत ने रखे हैं कितने तूफानों के नाम? जानें सबकुछ। चक्रवात एक सर्कुलर स्टॉर्म यानी गोलाकार तूफान होते हैं, जो गर्म समुद्र के ऊपर बनते हैं. हर तरह के साइक्लोन बनने के लिए समुद्र के पानी के सरफेस का तापमान 25-26 डिग्री के आसपान होना जरूरी होता है. यही वजह है कि साइक्‍लोन अधिकतर गर्म इलाकों में ही बनते हैं. दरअसल समुद्र का तापमान बढ़ने पर उसके ऊपर मौजूद हवा गर्म और नम हवा होने की वजह से हल्‍की हो जाती है और ऊपर उठती है. इससे उस हवा का एरिया खाली हो जाता है और नीचे की तरफ हवा का प्रेशर कम हो जाता है। इस खाली जगह पर आसपास की ठंडी हवा पहुंचती है और वो भी गर्म होकर ऊपर उठने लगती है. इस तरह ये साइकिल शुरू हो जाता है और इससे बादल बनने लगते हैं. तमाम इलाके बारिश से प्रभावित होते हैं और इससे एक स

हमारा बचपन

ऐ जिंदगी ले चल मुझे बचपन के उन गलियों में,
 जहाँ न किसी से शिकवा थीं न कोई  शिकायत ।  

जहाँ न कोई अपना था न कोई  पराया,  ऐ जिंदगी ले चल मुझे बचपन के उन गलियों में । 
जहाँ न हमारे पास टीवी था,  न कम्प्यूटर और न था  मोबाइल ।     जहाँ बड़ो  के किस्से -कहानी ही थे हमारे मनोरंजन ।
 ऐ जिंदगी ले चल मुझे बचपन के उन गलियों में,  जहाँ न कोई  चिंता थी न कोई फिक्र । 

 जहाँ न  आज की तरह  थी  कोई  प्रतियोगिता , न थी  किसी को हराने की चिंता । 

ऐ जिंदगी ले चल मुझे बचपन के उन गलियों में ।।


IF YOU LIKED THE POEM THE ALSO VISIT THE GIVEN LINK AND WATCH THE VIDEO
OF THIS POEM 

CLICK HERE TO WATCH VIDEO!!!


Comments

Unknown said…
Heart touching Lines :)