नमस्कार स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से मेरे ब्लॉक में ।
मैं आज लेकर आई हूँ धरती के ईश्वर कहे जाने वाले डॉक्टर्स के बारे में अपनी छोटी सी कविता ।
आज का समय जो चल रहा है ,बात करें अगर हम मार्च से जब देश में पूरी तरह से लॉक डाउन लग चुका था उस समय केवल डॉक्टर ही थे जिन्होंने अपना काम जारी रखा ......
हमारे देश के डॉक्टर जो आज हम सबके सामने एक ढाल बनकर खड़े हैं। एकमात्र हम सभी लोगों का सहारा बने हुए हैं।
मैं सिर्फ हमारे देश की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की बात कर रही हूँ । आज सारे डॉक्टर्स ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
आज हम सभी करोना के डर से अपने घर पर अपनों के साथ बैठे हैं ।पर डॉक्टर्स एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने परिवार अपने सभी सुख और चैन को छोड़कर दिन- रात आज सभी मरीजों की सेवा करने में लगे हुए हैं ।
हम सभी आज अपने परिवार के साथ घर पर बैठे हैं। पर डाॅक्टर ही है , जिन्होंने अपने कर्तव्य के लिए अपने परिवार तक को छोड़ दिया है ।
ऐसा नहीं कि करोना में हीं डॉक्टर्स अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं; समय चाहे कोई भी हो सभी डॉक्टर्स अपने कर्तव्य के लिए हर समय तत्पर रहते हैं ।
इसीलिए सच में कहा गया है धरती के ईश्वर डॉक्टर होते हैं शरीर में किसी भी तरह की कोई अगर हमें परेशानी होती है सबसे पहले हम डॉक्टर को ही याद करते हैं ।ईश्वर के रूप में ही हमारी सारी तकलीफ को दूर करने में डाॅक्टर सक्षम होते हैं ।
एक डॉक्टर के लिए ना कोई जाति ना कोई धर्म ना कोई अमीरी और ना कोई गरीबी मायने रखते हैं, डॉक्टर सभी को समान रुप से देखते हैं ।और उनका इलाज करते
इसलिए इसीलिए मेरी नजरों में सभी डॉक्टर्स आज देश के सच्चे हीरो है जिन्होंने अपने प्राणों को खतरे में डालकर आज पूरे विश्व के सामने एक ढाल बनकर खड़े हैं।
आज इस बीमारी से जूझ रहे व्यक्तियों को अपनों ने भी छोड़ दिया है लेकिन आज डॉक्टर ही है जिन्होंने आज उन सभी मरीजों को को सहारा दिया हुआ है ।
लोग यूं ही ईश्वर को खोजते हैं,
पर सच में ईश्वर तो पहने सफेद कपड़े हॉस्पिटल में रहते हैं ।
आज पूरा विश्व एक वैश्विक बीमारी से जूझ रहा है ,
पर वह डाॅक्टर ही हैं जो इंसानों को बचा रहा है ।
सच है यह जीवन देने वाला इश्वर होता है,
पर सच यह भी है बचाने वाला जीवन डॉक्टर होता है ।
आज पूरे विश्व में बचाने वाला इंसानों को एकमात्र डाॅक्टर ही है।
जो बनकर एक ढाल इस बीमारी के सामने खड़ा है।
सच कहते हैं धरती का ईश्वर डॉक्टर होता है,
जो बचा कर हम सबको जीवन एक नया देता है ।
सच में इस समय में जब अपनों ने भी अपनों से मुंह मोड़ लिया ,
डॉक्टर ने ऐसा बनकर मसीहा उन सभी लोगों को सहारा दिया ।
भुला कर अपना परिवार और सुख -चैन डॉक्टर रात दिन मरीजों की सेवा करते हैं,
सुरक्षित रहे सभी देश के डॉक्टर दिल से यही दुआ करते हैं।
रहे खुशहाल उन सभी डॉक्टरों का परिवार ईश्वर से हम यही प्रार्थना करते हैं।
आज की मेरी कविता उन सभी डॉक्टरों को समर्पित है जिन्होंने इस मुश्किल समय में भी अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ पालन किया हुआ है ।
मेरा ब्लाॅग पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।
Comments