नमस्कार स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से मेरे ब्लॉक में।
मैं आज आपको लेकर चलूंगी दर्शन करने भारत के प्रमुख मंदिर जो जाने जाते हैं भारत के 10 धनी मंदिरों में से एक। तो चलते हैं दर्शन करने के लिए।
भारत को मंदिरों का देश कहा जाता है ।प्राचीन संस्कृति ही है जो हमें ईश्वर के प्रति विश्वास करना सिखाती है ।धनी मंदिरों का अर्थ लोगों का ईश्वर के प्रति विश्वास ही है ।जो उनके द्वारा मंदिरों को श्रद्धा रूप से चढ़ाए जाते हैं ।पर यह हम सभी का विश्वास है ईश्वर के प्रति जो हम अपनी खुशी से ईश्वर को चढ़ाते हैं ।तो चलिए चलते उन मंदिरों के बारे में जानकारी लेने जो भारत के 10 धनी मंदिरों में से एक जाने जाते हैं। इन सब में सबसे पहला मंदिर जो आता है-
1- पद्मनाभ स्वामी मंदिर त्रिवेंद्रम -पद्मनाभ स्वामी मंदिर भारत के त्रिवेंद्रम में सबसे धनी मंदिरों में गिना जाता है। जो शहर के बीचोंबीच बना है ।जो भारत के सबसे धनी मंदिरों में से एक माना जाता है। जिसके देखभाल श्रावणकोर के शाही परिवार द्वारा की जाती जाती है ।यह मंदिर बेहद पुराना और खूबसूरत लगता है ।यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है।
जहाँ पर श्रद्धालु बहुत दूर दूर से आते हैं। इस शहर के बारे में मान्यता है कि भगवान के अनंत नामक नाग के नाम पर ही शहर का नाम तिरुवंतपुरम पड़ा है। भगवान विष्णु की विश्राम अवस्था को पद्मनाभ कहा जाता है। आस्था से जुड़ा है यह मंदिर भारत के सबसे धनी मंदिरों में इसका स्थान पहला आता है।
जहां पूरे साल भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। कहा जाता है यहां पर हर रोज 50000 श्रद्धालु रोज दर्शन करने के लिए आते हैं।
2- तिरुपति बालाजी मंदिर- तिरुपति बालाजी मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में बना हुआ है ।इस मंदिर की वास्तुकला बेहद खूबसूरत और यहाँ पर नक्काशी बेहद बारीक की गई है। मंदिर सात पहाड़ों से मिलकर बने तिरुमाला की पहाड़ी पर बना है।
कहा जाता है कि तिरुमाला की पहाड़ी विश्व की दूसरी प्राचीन पहाड़ी है। यह मंदिर भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है। भगवान वेंकटेश्वर को विष्णु का अवतार माना जाता है। यह समुद्र तल से 2800 फीट की ऊंचाई पर बना है ।
इस मंदिर को तमिलराजा थोडईमाननें ने बनाया था। कहा जाता है यह मंदिर बहुत पुराना है। भारत का यह दूसरा मंदिर है जो सबसे धनी है ।घूमने के लिए यह मंदिर बेहद खूबसूरत मंदिरों में से एक माना जाता है ।
3- श्री जगन्नाथ पुरी उड़ीसा- यह पुरी का एक प्रसिद्ध मंदिर है। हिंदू मंदिरों में सबसे महत्वपूर्ण मंदिर में से एक माना जाता है। जो भगवान जगन्नाथ को समर्पित है। यह उड़ीसा के पुरी में स्थित है।
जगन्नाथ का अर्थ है ' जगत का स्वामी ' इस कारण इनकी नगरी जगन्नाथपुरी के नाम से जानी जाती है।
इस मंदिर को हिंदुओं के चार धामों में से एक गिना जाता है। यह 10th में मंदिरों में से तीसरा धनी मंदिर माना जाता है।
इस मंदिर में जो भी दान किया जाता है मंदिर की व्यवस्था और सामाजिक कामों के लिए खर्च किया जाता है। अपने अपने आप में यह मंदिर बहुत खूबसूरत और बारीक नक्काशी से बनाया गया है।
और काफी पुराना मंदिर है। जहाँ पर आप को पूरे साल भर भक्तों की भीड़ मिलेगी।
4- साईं बाबा शिर्डी- हम सबके प्रिय साईं बाबा का यह मंदिर महाराष्ट्र के शिरडी गाँव में बना हुआ है ।साईं बाबा एक भारतीय गुरु, योगी और महान फकीर थे।
उनके चमत्कारों के कारण ही उनको भक्तों ने संत कहा ।साईं शब्द उनको भारत के पश्चिमी भाग में स्थित महाराष्ट्र के शिरडी नामक गाँव से मिला।
साईं बाबा का मंदिर शिर्डी में ही बना बेहद खूबसूरत मंदिर है। पूरे साल भर आप लोगों को यहाँ पर भीड़ मिलेगी।
लोग अपनी श्रद्धा और क्षमता के आधार पर यहाँ पर चढ़ावा चढ़ाते हैं ।कहा जाता है कि जो भी सच्चे मन से साईं बाबा के द्वार में अपनी फरियाद लेकर आता है। वह कभी भी साईं के दर से खाली हाथ नहीं लौटता है।
हम सब के सबसे प्रिय और श्रद्धा पूर्वक शिर्डी का साईं बाबा मंदिर भारत का चौथा सबसे धनी मंदिरों में से गिना जाता है।
5- सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई- सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई में गणेश जी का बेहद लोकप्रिय और प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। गणेश जी की जिन प्रतिमाओं में उनकी सुंड दाएं तरफ मुड़ी होती है वह सिद्धीपीठ से जुड़ी होती है। आप लोग देखेंगे पूरे साल भर इस मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है।
धनी हो या निर्धन सभी के लिए इस मंदिर के द्वार खुले हुए हमेशा रहते हैं। यह भी भारत के 10 धनी मंदिरों में इसका का स्थान पांचवा आता है। और कहा जाता है कि विघ्नहर्ता गणेश भगवान सबकी मुरादों को पूरी करते हैं।यह खूबसूरत मंदिर मुंबई शहर में बसा हुआ है।
6 वैष्णो देवी मंदिर जम्मू- भारत में माता वैष्णो को समर्पित यह मंदिर त्रिकुटा की पहाड़ी पर कटरा में 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है देवी वैष्णो को यह मंदिर समर्पित है ।यह मंदिर एक गुफा में स्थित हैं। गुफा की लंबाई 30 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर है।
वैष्णो देवी के इस मंदिर के पीछे भी एक कहानी है कहा जाता है वैष्णो देवी इस मंदिर की गुफा में छिपी और एक राक्षस का वध किया। इस मंदिर की गुफा में 3 पिण्ड है। इसकी देखभाल की जिम्मेदारी वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की है।
पूरे साल यहाँ आप लोगों को भक्तों की भीड़ मिलेगी ।विशेष रूप से नवरात्रि के समय यहाँ पर बहुत भीड़ लगी रहती है। पहले तो यहाँ पर जाने की काफी असुविधा थी।
लेकिन अब हेलिकॉप्टर भी यहाँ चलने लग गए हैं। तो इस वजह से दूरी काफी आधी हो गई है ।वैष्णो देवी मंदिर पूरे साल भर भक्तों से भरा रहता है और बेहद खूबसूरत पहाड़ी पर स्थित है।
वैसे तो इस मंदिर में पैदल ही चला जाता है लेकिन जो लोग पैदल नहीं चल पाते हैं उनके लिए भी यहाँ पर अच्छी व्यवस्था की गई है।
7- सोमनाथ मंदिर गुजरात - सोमनाथ मंदिर गुजरात में स्थित है और बेहद खूबसूरत मंदिरों में गिना जाता है ।जिसकी गिनती 12 ज्योतिर्लिंगों में से की जाती है ।कहा जाता है इसका निर्माण चंद्रदेव ने किया था। इसके बारे में उल्लेख ऋग्वेद में भी मिलता है।
इस मंदिर में 17 बार आक्रमण हुए है और बार-बार इसका पुनर्निर्माण किया गया। सोमनाथ गुजरात का बहुत प्रसिद्धि और भारत के 7वें धनी मंदिरों में गिना जाता है। यह मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित मंदिर है और बेहद खूबसूरत है। यहाँ पर भी आपको पूरे साल भर भी मिलेगी।
8-गुरुवयुर मंदिर केरल- यह बेहद खूबसूरत मंदिर केरल में स्थित है। यह मंदिर विष्णु भगवान का सबसे पवित्र मंदिर माना जाता है। इस मंदिर को 5000 साल पुराना माना जाता है
।अपने श्रद्धालुओं के चढ़ावे के कारण ही इस मंदिर की गिनती भारत के 10 धनी मंदिरों में करी जाती है ।इस मंदिर में दर्शन करने के लिए केवल भारत से ही नहीं बल्कि पूरे विश्व से लोग आते हैं।
9- काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी- हम सभी को पता है वाराणसी को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है। बेहद खूबसूरत पवित्र स्थानों में से एक स्थान माना जाता है।
यह 12 लिंगों में इस मंदिर की गिनती की जाती है। यह मंदिर इतना पवित्र माना जाता है कि कहते हैं एक बार यदि इस मंदिर के दर्शन हो जाए और गंगा स्नान कर ले तो व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।
इस मंदिर का निर्माण अहिल्याबाई होलकर द्वारा सन् 1780 में किया गया था। बाद में महाराणा रणजीत सिंह द्वारा 1853 1000kg शुद्ध सोना इस मंदिर में गढ़वा गया। यहाँ मंदिर में आप देखेंगे पूरे साल भर भक्तों की भीड़ रहती हैऔर करोड़ों रुपयों का चढ़ावा भी चढ़ाया
जाता है। यह भी भारत के संस्कृत की शान का प्रतीक है।
10- मीनाक्षी अम्मन मंदिर मदुरई- भारत का आखिरी और जो 10धनी मंदिरों में जिसकी गिनती की जाती हैं वह मंदिर मीनाक्षी अम्मन मंदिर है। जो मदुरै में स्थित है ।जो मीनाक्षी अम्मान को समर्पित है। भारत के महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक मंदिर माना जाता है। इस मंदिर को विश्व के सात अजूबों के लिए भी नामित किया गया है ।
बेहद खूबसूरत कलाकृति से बनाया यह मंदिर बहुत सुंदर लगता है। मंदिर का गर्भगृह 3500 वर्ष से भी ज्यादा पुराना माना जाता है। इस कारण पूरे विश्व में इस मंदिर के दर्शन करने के लिए लोग आते हैं। पूरे साल भर यह भक्तों
से भरा यह मंदिर अपने आप में एक ख़ूबसूरत मंदिर माना जाता है।
यह सभी मंदिर भारत के 10 धनी मंदिरों की श्रेणी में आते हैं और सबसे धनवान मंदिरों में गिने जाते हैं दिखने में तो यह मंदिर है लेकिन अपनी खूबसूरती और बारीक नक्काशी के लिए भी पूरे विश्व मेंभारत की संस्कृति की शान के प्रतीक भी माने जाते हैं।
धन्यवाद मेरा ब्लाॅग पढ़ने के लिए
Comments