नमस्कार नमस्कार स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से मेरे ब्लाॅग में।
मैं आज लेकर आई हूँ खूबसूरत घाटी कश्मीर की वह झीलें जिनके बारे में शायद हम में से बहुत सारे लोगों को पता नहीं है।
यानी एक तरीके से हम कह सकते हैं यह झीलें गुमनाम है या बहुत कम लोग इन झीलों के बारे में जानते हैं। तो चलिए चलते हैं जानने के लिए उन खूबसूरत झीलों के बारे में।
कश्मीर को ऐसे ही धरती का स्वर्ग नहीं कहा जाता है ।क्योंकि वहाँ मौजूद खूबसूरत वादियां, खूबसूरत झील इन सभी के द्वारा कश्मीर किसी जन्नत से कम नहीं लगती है ।
कश्मीर की खूबसूरती को देखकर सच में कश्मीर भारत का जन्नत ही लगता है। कश्मीर को हर दृष्टि से संपूर्ण हिल स्टेशन हम कह सकते हैं।
यहाँ के प्रसिद्ध झरने, बर्फीली चोटियां, खूबसूरत मठ ,मंदिर इस जगह को और भी ज्यादा खूबसूरती प्रदान करते हैं । जब भी हम बात करें कश्मीर की तो सबसे पहले हमारे दिमाग में जो कश्मीर की तस्वीर आती है वह झील की आती है ।
कश्मीर की सुंदर झील के बारे में अगर हम बात करें तो करे तो सबसे पहले डल झील का नाम आता है जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगती है।
यहाँ डल झील अपार सुंदरता से हर तरीके से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। हर साल कश्मीर में डल झील को देखने के लिए न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व से लोग आते हैं।
पर्यटक यहाँ हाउसबोट या शिकारा पर बैठकर सूर्योदय का आनंद लेते हैं। पर्यटक यहाँ आकर पानी में खेले जाने वाले गेम्स, जिसे हम वाटर गेम भी कहते हैं उसका भी मजा लेते हैं। जिनका आयोजन कश्मीर में किया जाता है।
स्विमिंग, वाटर सर्फिंग,और भी तरीके के वाटर गेम यहाँ पर खेले जाते हैं.
मैं आपको अपने इस लेख में कश्मीर की उन झीलों के बारे में बताऊगीं जिनके बारे में शायद हम में से बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं। या हम यह कह सकते हैं कि कश्मीर की घाटियों में यह झील गुम सी गई है। तो चलित चलते हैं जानने के लिए उन झील के बारे में वह कौन कौन सी हैं।
1 नागिन झील - डल झील के पश्चिम में स्थित नागिन झील जो दिखने में बेहद खूबसूरत और साफ-सुथरी लगती है। इस झील ने पूरी कश्मीर की सुंदरता को अपने में समेटे हुए हैं। अगर आप यहाँ पर घूमने के लिए जाते हैं तो आपको शिकारे और हाउसबोट यहाँ पर मिल जाएंगे ।पानी स्कीगं , नौकायान आदि की यहाँ पर आपको हर सुविधा इस झील में उपलब्ध मिलेंगे। नागिन झील डल झील की तुलना में ज्यादा खूबसूरत और ज्यादाा साफ-सुथरी हमेंं मिलेंगी।
2 वूलर झील -वूलर झील भी बेहद खूबसूरत झीलों में से है। जहाँँ पर आपको हर प्रकार की सुविधा मिलेगी। और यहाँँ पर आपको कई प्रवासी पक्षी भी देखने को यहाँ पर मिल जाएंगे ।
जो लोग प्रकृति से प्रेम करते हैं उनके लिए यह जगह एक संपूर्ण जगह है । पक्षियों के वैज्ञानिक भी यहाँ पर अनुसंधान करने के लिए साल भर आते रहते हैं। यहाँ पर भी आपको झील के खूबसूरत नजारे देखने के लिए नौकायान या शिकारा मिल जाएंगे। जिससे आप वूलर झील घूमने का मजा ले सकते हैं ।
3-कौसर नाग झील- यह यह झील भी कश्मीर की खूबसूरत झीलों में से एक झील मानी जाती है। जो कश्मीर के कुलगाम जिले में स्थित है। सूर्य के प्रकाश में चमकता इस झील का पानी मानो कांच की तरह चमकता हुआ दिखाई देता है। यहाँ पर आप लोगों को पहुंचने के लिए अहरबल नामक प्रसिद्ध जलप्रपात से ट्रैकिंग करके यहाँ पर आप लोग पहुंच सकते हैं। इस झील के आसपास खूबसूरत पर्वत, हरे भरे पेड़- पौधे इस खूबसूरत झील की सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा देते हैं ।यह झील बेहद खूबसूरत झील में से एक मानी जाती है ।यहाँ पर भी आपको नौकायान और शिकारा झील के म़ज लेने के लिए मिल जाएंगे।
4- मानसबल झील- मानसबल झील श्रीनगर से 30 किलोमीटर की दूरी पर है। जो वूलर झील के ही रास्ते में आपको यह झील मिल जाएगी। मानसबल झील में खिले खूबसूरत कमल के फूल इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। मानसबल झील की खूबसूरती को देखने के लिए आपको यहाँ पर नौकायान सिकारा की सुविधा मिल जाएगी।
5- गंगाबल झील -यह झील भी एक ऐसी झील है जिसे बहुत सारे लोग नहीं जानते। इस झील के आसपास बहुत खूबसूरत नज़ारे और झील में तैरती बतखें इस झील की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देती है। सूर्य की पहली किरण जब इस झील पर पड़ती है तो वह नज़ारा देखने लायक होता है। यहाँ पर घूमने के लिए आपको नौकायान और शिकारा की सुविधा भी मिल जाएगी।
6- सतसार झील- यह झील कश्मीर की खूबसूरत झीलों में से एक मानी जाती है । जो सात झीलों के मिलने से बनी है । यह झील कश्मीर के खूबसूरत क्षेत्र सोनमर्ग में है ।इस झील का मज़ा आप केवल गर्मियों के मौसम में ही ले सकते हैं क्योंकि सर्दियों के मौसम में यह झील पूरी तरीके से बर्फ से जम जाती है। गर्मियों में इस झील के किनारे आपको कैंपिंग का मजा लेते हुए लोग दिख जाएंगे। पर्यटक स्थल के किनारे से आप लोग नाग पर्वत और पीओके क्षेत्र देखने का भी मज़ा ले सकते हैं। इसीलिए गर्मियों में घूमने के लिए यह झील बेहद खूबसूरत झील है।
यह सभी झीलें आपको धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में देखने को मिलेंगे ।इतनी खूबसूरत होने के बाद भी बहुत सारे लोग इन झीलों के बारे में नहीं जानते हैं ।आप सभी लोग जब भी खूबसूरत घाटी कश्मीर को देखने जाए तो जरूर इन सभी झीलों को भी जरूर देखें और वहाँ का मजा ले और अपनी यात्रा को यादगार बनाएं ।
धन्यवाद मेरा ब्लाॅग पढ़ने के लिए
Comments