Skip to main content

Featured post

जानिए तूफान क्या होते हैं?किस आधार पर इन तूफानों का नामकरण किया जाता है।

नमस्कार स्वागत है आप सभी का मेरे ब्लॉग में एक बार फिर से।  मैं लेकर आई हूं आज बहुत इंटरेस्टिंग जानकारी तूफान किसे कहते हैं और किस आधार पर इनका नामकरण किया जाता है।  तो चलिए चलते हैं जानते हैं क्या होते हैं तूफान। क्‍यों आते हैं चक्रवाती तूफान! कैसे होता है इनका नामकरण, भारत ने रखे हैं कितने तूफानों के नाम? जानें सबकुछ। चक्रवात एक सर्कुलर स्टॉर्म यानी गोलाकार तूफान होते हैं, जो गर्म समुद्र के ऊपर बनते हैं. हर तरह के साइक्लोन बनने के लिए समुद्र के पानी के सरफेस का तापमान 25-26 डिग्री के आसपान होना जरूरी होता है. यही वजह है कि साइक्‍लोन अधिकतर गर्म इलाकों में ही बनते हैं. दरअसल समुद्र का तापमान बढ़ने पर उसके ऊपर मौजूद हवा गर्म और नम हवा होने की वजह से हल्‍की हो जाती है और ऊपर उठती है. इससे उस हवा का एरिया खाली हो जाता है और नीचे की तरफ हवा का प्रेशर कम हो जाता है। इस खाली जगह पर आसपास की ठंडी हवा पहुंचती है और वो भी गर्म होकर ऊपर उठने लगती है. इस तरह ये साइकिल शुरू हो जाता है और इससे बादल बनने लगते हैं. तमाम इलाके बारिश से प्रभावित होते हैं और इससे एक स

ओलंपिक खेल

नमस्कार स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से मेरे ब्लॉग में  


मैं ले कर आई हूं खेलों का महाकुंभ यानी ओलंपिक खेलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी तो चलिए चलते है जानने के लिए ।


खेलों का महाकुंभ ओलंपिक जो हर चार साल बाद आयोजित होता है ।लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण 2020 में इसका आयोजन नहीं हो सका था ।
अब साल भर की देरी से जापान के टोक्यो में इसका आयोजन हो गया है ।जो 23 जुलाई को  शुरू होने जा रहा है और  जो 8 अगस्त तक पूरे देशवासियों के बीच रोमांचक विषय बना रहेगा।


 हालांकि सॉफ्टबॉल खेल प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह  2 दिन पहले यानी 21 को ही शुरू हो चुकी है 
ओलंपिक खेलों में 339 मॉडल के मुकाबले होंगे।
पहला पदक समारोह 24 जुलाई को होगा।


जापान को करोना के चलते अपनी तैयारी को स्थगित करना पड़ा था और 2021 में भीआशंकाओं के बादल 







छाए गए थे। लेकिन जापान सरकार और अंतरराष्ट्रीय। ओलंपिक समिति ने तमाम मुद्दों पर विचार करने के बाद इसके आयोजन को हरी झंडी दी ।
हालांकि यह फैसला लिया गया है कि जापान के अलावा किसी दूसरे मुल्क के दर्शक टोक्यो जाकर   इस खेल को नहीं देख पाएंगे ।

जापान पहले भी तीन बार ओलंपिक खेलों का आयोजन कर चुका है जो पहली बार 1964 में दूसरी बार 1972 में तीसरी बार 1988 में अब 2021 में

टोक्यो ओलंपिक का शुभंकर क्या है 

जी हां टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के शुभंकर को मिराइतोवा और सोमाइटी  का नाम दिया गया ।

इसे खास जापानी इंडिगो ब्लू रंग का पैटर्न दिया गया है। यह जापान के सांस्कृतिक परंपरा और आधुनिकता दोनों का प्रतिनिधित्व करता है।
 मिराइतोवा जापानी कहावत से प्रेरित है।
 जापानी शब्द में मिराइ का अर्थ भविष्य और तोवा का अर्थ है अनंत काल होता है।



जानते हैं कैसे बनाए गए  ओलंपिक के पदक-




ओलंपिक खिलाड़ियों को दिए जाने वाले पदक  पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामानों और फोन से बनाए गए हैं ।इसके लिए आयोजकों ने फरवरी 2017 में जापान के लोगों से इलेक्ट्रॉनिक सामानों और फोन दान करने की अपील की थी ।
साल 2010 में वैंकूवर में आयोजित ओलंपिक में भी इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक सामानों के इस्तेमाल से ही पदक बनाए गए थे।
 पदक के पीछे के हिस्से में टोक्यो ओलंपिक का लोगो लगा है और स्टेडियम की तस्वीर के सामने विजय का प्रतीक माने जाने वाले ग्रीक देवी नाइक  को दर्शाया गया है।
25 मार्च से ओलंपिक मशाल रिले शुरू हुई।
 इसमें प्राचीन ओलंपिया के पवित्र स्थल पर हेरा के मंदिर में बीते वर्ष 12 मार्च को टोक्यो ओलंपिक की मशाल जलाई गई थी इसके बाद  पैनाथेनिक  स्टेडियम में एक समारोह के दौरान मशाल को जापान को सौंप दिया गया ।
 अब टोक्यो ओलंपिक की मशाल रिले जापान में 25 मार्च बुधवार को शुरू हुई और 23जुलाई को खेलों के महाकुंभ के साथ खत्म हो गई है ।
मशाल रिले 2011 में  सुनामी की मार झेल चुके फुकुशिमा प्रांत   के जे विलेज नेशनल ट्रेनिंग सेंटर से शुरू और 121 दिनों तक चली इस दौरान या जापान के 47 प्रांतों से गुजरी।


मशाल रिले समारोह को भी करो ना के चलते सभी दर्शकों के लिए खोल कर नहीं रखा गया लेकिन टोक्यो ओलंपिक की मुख्य वेबसाइट पर इसका सीधा प्रसारण भी किया गया वैसे ही टोक्यो ओलंपिक के सीईओ तोशिरो मुतु ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्थानीय लोक सड़क के किनारे खड़े होकर समारोह को देख सकते हैं बशर्ते सब मास्क पहने और एक दूसरे से सोशल दूरी बनाए रखें ।


बात करें अब क्यों जलाई जाती है ओलंपिक की मशाल


दर्पण की मदद से सूर्य की किरणों की तेज से प्रज्वलित होने वाले यह मशाल ओलंपिक खेलों के आगाज से महीने पहले दुनिया भर की अपनी यात्रा खत्म कर मेजबान देश तक पहुंचती है ।



ग्रीस में प्राचीन ओलंपिक के पवित्र स्थल पर स्थित हेरा के मंदिर में मशाल जलाई जाती है और जिसे वहां के  कई खिलाड़ी मेजबान देश पहुंचाते हैं। 
फिर मेजबान देश में मशाल रिले का आयोजन होता है। इसके बाद मेजबान देश का एक जाना माना एथलीट उद्घाटन समारोह के दिन इसी स्टेडियम में लगाए गए मशाल को प्रज्वलित करता है और इसके साथ ही ओलंपिक खेलों की शुरुआत की जाती है ।
मशाल को प्राचीन और आधुनिक खेल के संगम से जोड़कर देखा जाता है ।मशाल जलाने की प्रथा 1928के एम्सटर्डम ओलंपिक खेलों से शुरू की गई थी।
 लेकिन ओलंपिक मशाल रिले की शुरुआत 1936 की बर्लिन गेम से हुई थी ।
इसके 24 साल बाद 1960 में रोम ओलंपिक की मशाल यात्रा का पहली बार टेलीविजन प्रसारण भी हुआ था।




जानते हैं टोक्यो ओलंपिक में इस बार क्या है खास


इस बार 5 नए खेल ओलंपिक में जोड़े गए सर्फिंग, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट्स, क्लाइंबिंग ,कराटे और बेसबॉल।
 यही नहीं बेस बाल पुरुष और सॉफ्टबॉल महिला की ओलंपिक में भी वापस हो रही है ।

जूडो खेल 1964 में ओलंपिक में आ गया था लेकिन इस बार मिक्सड टीम इवेंट है ।

स्विमिंग इस साल  एक नया बदलाव लाया गया है। 800 मीटर की रेस को पुरुषों के रेस में शामिल किया गया है जबकि 1500 फ्रीस्टाइल इवेंट महिला प्रतियोगिता में शामिल है ।

वाटर पोलो रियो ओलंपिक में वाटर पोलो में 8 महिला टीमों ने भाग लिया था ।इस बार महिलाओं की दो नई टीमों के साथ यह संख्या 10 हो गई ।


2021  में। टोक्यो ओलंपिक में कयाक  खेल में भी महिलाओं के तीन इवेंट बढ़ाकर पुरुष खेलों से तीन इवेंट कम कर दिए गए हैं। महिलाओं के   कयाक singhal 200 मीटर , और षुरुष डबल 500 मीटर इवेंट को जोड़ा गया है।

रोइंग खेल में पुरुषों के हल्के चार इवेंट को 2021 ओलंपिक से हटा दिया गया है जबकि महिलाओं के 4  इवेंट जोड़े गए हैं ।
1966 के बाद ओलंपिक में रोइंग कार्यक्रम में यह पहला बदलाव हुआ है।

आर्चरी 1972 से शामिल इस खेल में इस बार मिक्सड टीम इवेंट भी शामिल किया गया है।


 बॉक्सिंग महिला खिलाड़ियों की संख्या को 3 से बढ़ाकर पांच कर दिया गया।

 जबकि पुरुष खिलाड़ियों की संख्या 10 से 8 कर दी गई है यह फैसला लैंगिक समानता को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

इस बार भारतीय खिलाड़ियों का नाम
भारत की ओर से टोक्यो ओलंपिक में 127 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं जिनमें 56 महिलाएं शामिल हैं जिनमें सबसे पहला है

1- तीरंदाजी-- जिनमें तरुणदीप राय पुरुष रिकर्व और एकल तीरंदाजी

2-अतनु दास, पुरुष रिकर्व एकल तीरंदाजी।

2-प्रवीण जाधव, पुरुष रिकर्व एकल तीरंदाजी।

3- दीपिका कुमारी महिला रिकर्व एकल तीरंदाजी।

 तीन पुरुष खिलाड़ी बतौर टीम टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे।

एथलेटिक्स
 bharat के जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह से भारत को ओलंपिक में पदक की काफी उम्मीदें हैं ।
मार्च 2019 में के .टी.इरफान ने20 मीटर रेस वाॅक में क्वालीफाई किया और टोक्यो का टिकट पाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।

बॉक्सिंग
1-मैरी कॉम महिला 51किलो

2--विकास किशन पुरुष 69किलो 

3- लोवलिना बोरगोहैन महिला 69किलो

4- आशीष कुमार पुरुष 75किलो

 5- pooja रानी महिला 75kg 

6-सिमरजीत कौर  महिला 60kg 

7-सतीश कुमार पुरुष 91  की किलो 

8-अमित पंघाल पुरुष 52 किलो

9- मनीष कौशिक पुरुष  63 किलो

भारत की तरफ से पहली बार भवानी देवी ने फेसिंग इवेंट के लिए क्वालीफाई किया है।

 फेसिंग 
भारत की तरफ से पहली बार भाग लेने वाली फेसिंग के लिए क्वालीफाई करने वाली भवानी देवी हैं।
 यह मार्च में ह॑गरी में हुए बुडापेस्ट सबरे विश्वकप में उन्होंने टोक्यो का टिकट पाया।
 भवानी देवी तलवारबाजी की सेबा विधा में खेलती हैं।

हॉकी

 भारतीय महिला और पुरुष दोनों हॉकी टीमों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।

 16-16 खिलाड़ियों की इन टीमों ने नवंबर 2019 में क्वालीफाई किया था। भारतीय पुरुष हॉकी टीम इस वक्त विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर है ।
वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम तीसरी बार ओलंपिक खेलने गई है।

शूटिंग 

1-अंजुम मुगदिल,10मीटर महिला एकल एयर राइफल।

2-अपूर्वी चंदेला 10 मीटर महिला एकल एयर राइफल

3-दिव्यांश सिंह पंवर 10 मीटर पुरुष एकल एयर राइफल।

4- दीपक कुमार 10 मीटर पुरुष एकल एयर राइफल।

5- तेजस्विनी सावंत 50 मीटर महिला एकल 3 पोजीशन राइफल।

6- संजीव राजपूत 50 मीटर पुरुष एकल पोजिशन राइफल।

7- ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर 50 मीटर पुरुष एकल पोजीशन राइफल।

8- मनु भाकर 10 मीटर महिला एकल एयर पिस्टल।

9- सिंह देसवाल 10 मीटर एयर पिस्टल।

10--  अभिषेक वर्मा 10 मीटर एयर पिस्टल ।


12- राही सरनोबत 25मीटर  महिला एकल पिस्टल।

13--चिंकी यादव 25 मीटर महिला एकल पिस्टल।

14-अंगद वीर सिंह बाजवा पुरुष एकल स्किट।


15-- मेराज अहमद खान पुरुष एकल स्किट।



टेबल टेनिस


1- शरथ कमल 

2-जी साथियान।

3- सुतीर्थ मुखर्जी ।

4-मनिका बत्रा-

 शरत कमल ने चौथी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।

 शरद कमल और मनिका बत्रा   मिक्स डबल में भी खेलेंगे।

कुश्ती


1- विनेश फोगाट महिला एकल फ्रीस्टाइल 53 किलो।


2- बजरंग पुनिया पुरुष एकल फ्रीस्टाइल 65 किलो।

3- रवि कुमार दहिया पुरुष एकल फ्रीस्टाइल 57 किलो


4- दीपक पुनिया पुरुष एकल फ्रीस्टाइल 86 किलो।


बैडमिंटन


बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने महिला एकल वर्ग में क्वालीफाई किया है ।जबकि पुरुष एकल में साई प्रणीत ने क्वालीफाई कर लिया है।

 वहीं पुरुष जोड़ सात्विक साईं राज  और चिराग सेठी पहली बार ओलंपिक में खेलेंगे।


 इक्वेस्टेरियन

दो दशक में ऐसा पहली बार होगा जब ओलंपिक खेलों में इक्वेस्टेरियन यानी घुड़सवारी में कोई खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।
 एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट फवाद मिर्जा ने टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए क्वालीफाई किया ।उन्होंने इससे पहले एशियन गेम में 36 साल से चला आ रहा पदकों का सूखा खत्म किया था ।


वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने क्वालीफाई किया है।

एथलेटिक्स

1- एम.पी. जबीर पूरुण 400 मीटर बाधा दौड़।

2- अनुरानी महिला जैवलिन थ्रो ।

3-तेजिंदर पाल सिंह तूर पुरुष शॉटपुट ।

4-दुती चंद महिला 100 मीटर और 200 मीटर रेस।

5- सीमा पूनिया महिला डिस्कस थ्रो।



6- 4 * 400 पुरुष रिले।



बैटमिंटन


1-पीवी सिंधु महिला एकल।

2- साईं प्रनीत पुरुष एकल 

3-सात्विक सेराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल जोड़ी।

गोल्फ

1-अनिबार्न लाहिड़ी।

2-उदयन माने।
3-अदिती अशोक।

जिमनास्टिक भारतीय इतिहास में प्रणिती नायक दूसरी भारतीय महिला बनी जो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई की है।

जूडो।

सुशीला देवी लिकमबम
 एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रहेंगी जो इस बार के ओलंपिक में जूडो खेल में हिस्सा लेने जा रही हैं।

रोइंग




अर्जुन जाट और अरविंद सिंह पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स।



सेलिंग
1-।    कुमनमन  भारत की पहली महिला सेलर रही जो ओलंपिक  के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

 पहली बार भारत से 3 से ज्यादा सेलिंग के मुकाबले में हिस्सा लेने जा रहे हैं ।


1कुमनमन  लेजर रेडियल।

2- विष्णु सारावनन लेजर स्टैंडर्ड।


3- के.सी. गनपथी और वरुण ठक्कर 49ईआर। 


स्विमिंग


1-साजन prakash पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई ।

2-श्रीहरि नटराज पुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक।

3- माना पटेल महिला 100 मीटर बैकस्ट्रोक।



 टेनिस


 सानिया मिर्जा और अंकिता रैना महिला युगल जोड़ी।



वेटलिफ्टिंग
1-मीराबाई चानू।


रेसलिंग।



1-सीमा मिश्रा महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलो।


2- anshu मलिक महिलाओं की फ्रीस्टाइल 57 किलो।

3- सोनम मलिक महिलाओं की फ्रीस्टाइल 62 किलो।

आशा करते हैं इस बार ओलंपिक में भारत बहुत ज्यादा गोल्ड मेडल जीत कर लाए और सभी लोग सुरक्षित अपने देश भारत वापस आए ।

उन सभी खिलाड़ियों को हमारी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं
💐💐💐🏅👍👍👍
बहुत-बहुत धन्यवाद मेरा ब्लॉक पढ़ने के लिए


Comments