Skip to main content

Featured post

जानिए तूफान क्या होते हैं?किस आधार पर इन तूफानों का नामकरण किया जाता है।

नमस्कार स्वागत है आप सभी का मेरे ब्लॉग में एक बार फिर से।  मैं लेकर आई हूं आज बहुत इंटरेस्टिंग जानकारी तूफान किसे कहते हैं और किस आधार पर इनका नामकरण किया जाता है।  तो चलिए चलते हैं जानते हैं क्या होते हैं तूफान। क्‍यों आते हैं चक्रवाती तूफान! कैसे होता है इनका नामकरण, भारत ने रखे हैं कितने तूफानों के नाम? जानें सबकुछ। चक्रवात एक सर्कुलर स्टॉर्म यानी गोलाकार तूफान होते हैं, जो गर्म समुद्र के ऊपर बनते हैं. हर तरह के साइक्लोन बनने के लिए समुद्र के पानी के सरफेस का तापमान 25-26 डिग्री के आसपान होना जरूरी होता है. यही वजह है कि साइक्‍लोन अधिकतर गर्म इलाकों में ही बनते हैं. दरअसल समुद्र का तापमान बढ़ने पर उसके ऊपर मौजूद हवा गर्म और नम हवा होने की वजह से हल्‍की हो जाती है और ऊपर उठती है. इससे उस हवा का एरिया खाली हो जाता है और नीचे की तरफ हवा का प्रेशर कम हो जाता है। इस खाली जगह पर आसपास की ठंडी हवा पहुंचती है और वो भी गर्म होकर ऊपर उठने लगती है. इस तरह ये साइकिल शुरू हो जाता है और इससे बादल बनने लगते हैं. तमाम इलाके बारिश से प्रभावित होते हैं और इससे एक स

विश्व विकलांग दिवस

नमस्कार स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से मेरे ब्लॉग में ।

मैं लेकर आई हूं आज बहुत ही खास जानकारी विश्व विकलांग दिवस के बारे में। तो चलिए चलते हैं जानने विकलांग दिवस क्या है।

हर साल 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकलांग व्यक्तियों के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी 1992 से।

 संयुक्त राष्ट्र के द्वारा इसे अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में प्रचारित किया जा रहा है ।विकलांगों के प्रति सामाजिक कलंक को मिटाने और उनके जीवन के तौर-तरीकों को और बेहतर बनाने के लिए उनके वास्तविक जीवन में बहुत सारी सहायता को लागू करने के लिए तथा उनके आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के यह दिन मनाया जाता है।साथ ही विकलांग लोगों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए इसे सालाना मनाने के लिए इस दिन को खास महत्व दिया जाता है ।
वैसे तो 1992 से इसे पूरी दुनिया में ढेर  सारी सफलता के साथ इस वर्ष को हर साल सरकार मनाया जाता है। 

समाज में उनके आत्मसम्मान, सेहत और अधिकारों को सुधारने के लिए इस दिन को मनाया जाता है। साथ ही विकलांग लोगों के मुद्दे की ओर पूरे विश्व भर की समझ को सुधारने के लिए इस दिन के उत्सव का उद्देश्य बहुत  महत्वपूर्ण है ।
जीवन के हर एक पहलू में समाज में सभी विकलांग लोगों को शामिल करने के लिए भी इसे देखा जाता है। जैसे राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक इस वजह से इसे विश्व विकलांग दिवस के शीर्षक के द्वारा मनाया जाता है। विश्व विकलांग दिवस का उद्देश्य विकलांग लोगों के अलग-अलग मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है।


विश्व विकलांग दिवस 2021


विश्व विकलांग दिवस 3 दिसंबर 2021 को शुक्रवार के दिन मनाया जा रहा है।

वैसे तो विश्व विकलांग दिवस 1992 से बनाया जा रहा है। पर वर्ष 1976 में संयुक्त राष्ट्र आम सभा के द्वारा विकलांग जनों के अंतरराष्ट्रीय वर्ष के रूप में वर्ष 1981 को घोषित किया गया था ।
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर विकलांग जनों के लिए पुनरुद्धार ,रोकथाम, प्रचार और बराबरी के मौके पर जोर देने के लिए योजना बनाई गई थी।
वैसे तो आज अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस है। पर देखा जाए आज भी समाज में उनको वह स्थान और सम्मान नहीं मिल पाता है जिनके वे हकदार  होते हैं। समाज में हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि उनको सहानुभूति की दृष्टि से ना देख कर एक सम्मान पूर्वक drishti से  सभी को देखना चाहिए ताकि वे अपने आप को विकलांग महसूस ना करें। ताकिएक आम नागरिक बनकर जीवन व्यतीत करें।

अगर आपको मेरा ब्लॉग पसंद आया तो प्लीज मुझे कमेंट कीजिए।
आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद


Comments