Skip to main content

Featured post

जानिए तूफान क्या होते हैं?किस आधार पर इन तूफानों का नामकरण किया जाता है।

नमस्कार स्वागत है आप सभी का मेरे ब्लॉग में एक बार फिर से।  मैं लेकर आई हूं आज बहुत इंटरेस्टिंग जानकारी तूफान किसे कहते हैं और किस आधार पर इनका नामकरण किया जाता है।  तो चलिए चलते हैं जानते हैं क्या होते हैं तूफान। क्‍यों आते हैं चक्रवाती तूफान! कैसे होता है इनका नामकरण, भारत ने रखे हैं कितने तूफानों के नाम? जानें सबकुछ। चक्रवात एक सर्कुलर स्टॉर्म यानी गोलाकार तूफान होते हैं, जो गर्म समुद्र के ऊपर बनते हैं. हर तरह के साइक्लोन बनने के लिए समुद्र के पानी के सरफेस का तापमान 25-26 डिग्री के आसपान होना जरूरी होता है. यही वजह है कि साइक्‍लोन अधिकतर गर्म इलाकों में ही बनते हैं. दरअसल समुद्र का तापमान बढ़ने पर उसके ऊपर मौजूद हवा गर्म और नम हवा होने की वजह से हल्‍की हो जाती है और ऊपर उठती है. इससे उस हवा का एरिया खाली हो जाता है और नीचे की तरफ हवा का प्रेशर कम हो जाता है। इस खाली जगह पर आसपास की ठंडी हवा पहुंचती है और वो भी गर्म होकर ऊपर उठने लगती है. इस तरह ये साइकिल शुरू हो जाता है और इससे बादल बनने लगते हैं. तमाम इलाके बारिश से प्रभावित होते हैं और इससे एक स

what is the difference between national song and national anthem?

नमस्कार स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से मेरे ब्लॉग में।
 मैं ले कर आई हूं आज बहुत ही रोचक जानकारी क्या अंतर है राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में? तो चल चलिए चलते  है  जानने के लिए। 

अक्सर लोक राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान में अंतर क्या है इसको जा नहीं पाते हैं लेकिन हमें इसमें कई बार एक ही मान बैठते हैं लेकिन राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान दोनों अलग-अलग चीजें हैं ।


26 जनवरी और 15 अगस्त में हम इसे सुनते हैं और गुनगुनाते भी हैं ।हम भले ही इस के अंतर को जानते भी होंगे लेकिन जहां तक इसे समझने में धोखा भी खा जाते हैं ।
यहां हम इन दोनों के बीच के अंतर को समझने की कोशिश करते हैं। कि राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रीय गान में क्या अंतर है।



राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में जो सबसे बड़ा अंतर है, वह यह कि राष्ट्रीय गान को संवैधानिक दर्जा प्राप्त है ।
वही राष्ट्रीय गीत को नेशनल सॉन्ग का दर्जा मिला हुआ है। हम सब जानते हैं की 'जन गण मन राष्ट्रीय 'गान है। तो वहीं वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत है।
 बात करें अगर हम राष्ट्रीय गीत की तो 'जन गण मन' रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित है। वही वंदे मातरम बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित है।

राष्ट्रीय गान

बात करें हम राष्ट्रीय गान की 'जन गण मन' जिसे रविंद्र नाथ टैगोर ने लिखा गया था 24 जनवरी सन 1950 को ।इसे नेशनल एंथम के रूप में स्वीकार किया गया। इसे पहली बार कांग्रेस के एक कार्यक्रम में गाया गया था। राष्ट्रीय गान को गाने वह बजाने के लिए कुछ नियम है ।इस गाने के नियमों का उल्लंघन करना अपराध माना जाता है। 
मैं आपको बताना चाहता हूं कि राष्ट्रीय गान को 52 सेकंड में गाकर समाप्त किया जाता हैं। कहने का अर्थ है कि राष्ट्रीय गान को 52 सेकेंड के अंदर ही समाप्त करना आवश्यक होता है।।

 राष्ट्रीय गीत


बात करेगा हम राष्ट्रीय गीत जो वंदे मातरम है और बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा लिखित उपन्यास आनंदमठ से लिखी गई कविता वंदे मातरम से लिया गया है इसे भीस्वर बंद किया और इसे पहली बार 18 से 86 में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में 24 जनवरी 1950 को पहली बार गाया गया था।।बात करें अगर हम वंदे मातरम को लेकर कोई नियम की तो इससे गाने के कोई खास नियम नहीं है और ना ही कोई टाइम लिमिट दी गई है कि इस समय के अंदर इसे खत्म करना है।। तो या छोटा सा अंतर है राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रीय गान के बीच 

अगर आप की जानकारी पसंद आए तो मेरे ब्लॉग में प्लीज कमेंट करके बताएं।

https://youtu.be/jtCyXtd6qpY
https://youtu.be/waJE3MB50Do
धन्यवाद मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए

Comments