Skip to main content

Featured post

जानिए तूफान क्या होते हैं?किस आधार पर इन तूफानों का नामकरण किया जाता है।

नमस्कार स्वागत है आप सभी का मेरे ब्लॉग में एक बार फिर से।  मैं लेकर आई हूं आज बहुत इंटरेस्टिंग जानकारी तूफान किसे कहते हैं और किस आधार पर इनका नामकरण किया जाता है।  तो चलिए चलते हैं जानते हैं क्या होते हैं तूफान। क्‍यों आते हैं चक्रवाती तूफान! कैसे होता है इनका नामकरण, भारत ने रखे हैं कितने तूफानों के नाम? जानें सबकुछ। चक्रवात एक सर्कुलर स्टॉर्म यानी गोलाकार तूफान होते हैं, जो गर्म समुद्र के ऊपर बनते हैं. हर तरह के साइक्लोन बनने के लिए समुद्र के पानी के सरफेस का तापमान 25-26 डिग्री के आसपान होना जरूरी होता है. यही वजह है कि साइक्‍लोन अधिकतर गर्म इलाकों में ही बनते हैं. दरअसल समुद्र का तापमान बढ़ने पर उसके ऊपर मौजूद हवा गर्म और नम हवा होने की वजह से हल्‍की हो जाती है और ऊपर उठती है. इससे उस हवा का एरिया खाली हो जाता है और नीचे की तरफ हवा का प्रेशर कम हो जाता है। इस खाली जगह पर आसपास की ठंडी हवा पहुंचती है और वो भी गर्म होकर ऊपर उठने लगती है. इस तरह ये साइकिल शुरू हो जाता है और इससे बादल बनने लगते हैं. तमाम इलाके बारिश से प्रभावित होते हैं और इससे एक स

इतिहास 20 जनवरी का

नमस्कार स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से मेरे ब्लॉग में।



मैं आज लेकर आई हूं बहुत ही खास जानकारी क्या है आज का इतिहास यानी 20 जनवरी को क्या हुआ था ।
आज के दिन अगर हम इतिहास के पन्नों को पलट कर देखें तब हम देखेंगे कि आज के दिन यानी 20 जनवरी को बहुत सारी ऐसी घटनाएं हुई थी जिस वजह से 20 जनवरी का दिन कुछ खास बन गया।

 चलिए चलते हैं जानने के लिए क्यों  है आज का दिन खास ।



आज का दिन इतिहास में बेहद खास दिन बना क्योंकि आज के दिन में ही सर्जिकल स्ट्राइक के मास्टरमाइंड माने जाने वाले भारत के प्रधानमंत्री के पांचवे और वर्तमान एन एस ए  राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जी का जन्म हुआ था।




आज के दिन 20 जनवरी को कोलकाता हिंदू कॉलेज की स्थापना हुई।कोलकाता में हिंदू कॉलेज की स्थापना राजा राममोहन राय ने   20 जनवरी 1817 में की थी। हिंदू कॉलेज को वर्तमान प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता है। यह विश्वविद्यालय कला, विज्ञान , मानविकी के क्षेत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए श्रेष्ठ भारतीय शिक्षा  प्रतिष्ठान माना जाता है।



आज के दिन अमेरिका में पहले अफ्रीकी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बने थे।आज के दिन  20 जनवरी 2009 में पहली बार बराक ओबामा पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने  ।जिन्होंने गोरे काले के बीच की बढ़ी दूरियों को कम कर दिया था। 20 जनवरी 2009 में अमेरिकी राष्ट्रपति बने  और अमेरिका में सेवा देने वाले पहले अफ्रीकी थे।  उन्होंने 2012 में दूसरा कार्यकाल भी जीता था।


आज के दिन यानी 20 जनवरी 1930 में  बज Aldrin ने दूसरी बार चांद पर कदम रखा। वे चांद पर जाने दूसरे वाले व्यक्ति थे। चांद पर कदम रखने वाले पहले व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग थे ।बज Aldrin अपोलो 11 मिशन के दौरान नील आर्मस्ट्रांग के साथ थे।


बास्केटबॉल के इतिहास में पहली बार आज के दिन 20 जनवरी  को पहली बार  भारत में खेला गया था। बास्केटबॉल का नाम उनके छात्रों में से एक ने सुझाया था। यह खेल तुरंत लोकप्रिय हो गया था ।पहली बार इंटरकॉलेजिएट मैच अमेरिका में 1895 और 1896 में हुआ था।पहला कॉलेजिएट बास्केटबॉल मैच खेला गया जिसमें प्रत्येक टीम में 5 खिलाड़ी थे ।भारत में बास्केटबॉल ने 1930 से अपनी यात्रा शुरू की ।पुरुषों के लिए पहली भारतीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप 1934 नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।




धन्यवाद आपका मेरा ब्लाॅग पढ़ने के लिए 

Comments