नमस्कार स्वागत है आप सभी का मेरे ब्लॉग में।
मैं आज लेकर आई हूं बेहद खास विषय पर अपना लेख जो है विश्व हिंदी दिवस के बारे में। तो चलिए चलते हैं, क्यों और क्या है विश्व हिंदी दिवस।
भारत विभिन्नओं का देश है ।यहां पर हर धर्म के लोग रहते हैं तो इसलिए यहां पर अलग-अलग संस्कृति और भाषाओं के लोग भी रहते हैं।
लेकिन भारत को मुख्य रूप से हिंदी बोलने वाले भाषाओं के रूप में जाना जाता है। बात करें अगर हिंदी भाषा की तो , ना केवल भारत में ही बल्कि पूरे विश्व में हिंदी प्रिय मानी जाती है।
आज है 10 जनवरी जो बेहद खास है हिंदी दिवस के लिए। क्योंकि आज पूरे विश्व में विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है ।
इस दिन का उद्देश्य दुनिया भर में हिंदी का प्रचार-प्रसार करने के लिए किया जाता है ताकि लोगों के बीच हिंदी की महत्वता बनी रहे।
बात करें अगर हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है। तो इतिहास को अगर हम पलट कर देखे हैं। तो विश्व हिंदी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है ।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने यूपीए की सरकार में साल 2006 को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। विश्व हिंदी दिवस दुनिया भर के भारतीय दूतावास में मनाया जाता है ।
पहला हिंदी दिवस नार्वे के भारतीय दूतावास में मनाया गया था। बाद में दूसरा और तीसरा हिंदी दिवस भारती नार्वे सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम के उस समय के लेखक सुरेश चंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था।
बात अगर हम करें हिंदी दिवस 10 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है ?तो पहला हिंदी दिवस सम्मेलन 10 जनवरी सन 1975 को महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित किया गया था ।इस सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया भर में हिंदी के प्रचार प्रसार को लेकर कार्य करना था। सम्मेलन में 30 देशों के 122 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था ।जिस तारीख को पहला सम्मेलन हुआ उस दिन 10 जनवरी थी । तो उसी दिन को राष्ट्रीय हिंदी दिवस के रूप में घोषित किया गया। यही वजह है हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है।
पर बहुत सारे लोगों में इस बात को लेकर विवाद है ।कि राष्ट्रीय हिंदी दिवस और विश्व हिंदी दिवस में क्या अंतर है। तो राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस के रुप में मनाई जाती है। संविधान सभा ने देवनागरी लिपि हिंदी को अंग्रेजी के साथ राष्ट्र की आधिकारिक भाषा के तौर पर 14 सितंबर सन 1949 में स्वीकार किया था। इसीलिए हिंदी राष्ट्रीय भाषा के रूप में 14 सितंबर को राष्ट्रीय दिवस हिंदी दिवस के रूप में मनाई जाती है।
हिंदी दिवस को सामान देने के लिए मेरी एक छोटी सी कविता।
संस्कृत से जन्मी हिंदी भाषा ,
देवों की जो भाषा कहलाई।
सुनकर लोरी जिस भाषा से,
बच्चों की आंखों में निंदिया रानी आई ।
जिस भाषा में कवि ने रची कविता,
बांधे जो सभी को डोर में एक
वह भाषा हमारी हिंदी भाषा कहलाई।
जिस भाषा को बोल कर लगे कुछ अपनापन सा ,
जोश जगाए जिस भाषा के गाकर गीत,
लाए सभी को करीब जो भाषा,
वह भाषा प्यारी हिंदी भाषा कहलाई ।
Comments