Skip to main content

Featured post

जानिए तूफान क्या होते हैं?किस आधार पर इन तूफानों का नामकरण किया जाता है।

नमस्कार स्वागत है आप सभी का मेरे ब्लॉग में एक बार फिर से।  मैं लेकर आई हूं आज बहुत इंटरेस्टिंग जानकारी तूफान किसे कहते हैं और किस आधार पर इनका नामकरण किया जाता है।  तो चलिए चलते हैं जानते हैं क्या होते हैं तूफान। क्‍यों आते हैं चक्रवाती तूफान! कैसे होता है इनका नामकरण, भारत ने रखे हैं कितने तूफानों के नाम? जानें सबकुछ। चक्रवात एक सर्कुलर स्टॉर्म यानी गोलाकार तूफान होते हैं, जो गर्म समुद्र के ऊपर बनते हैं. हर तरह के साइक्लोन बनने के लिए समुद्र के पानी के सरफेस का तापमान 25-26 डिग्री के आसपान होना जरूरी होता है. यही वजह है कि साइक्‍लोन अधिकतर गर्म इलाकों में ही बनते हैं. दरअसल समुद्र का तापमान बढ़ने पर उसके ऊपर मौजूद हवा गर्म और नम हवा होने की वजह से हल्‍की हो जाती है और ऊपर उठती है. इससे उस हवा का एरिया खाली हो जाता है और नीचे की तरफ हवा का प्रेशर कम हो जाता है। इस खाली जगह पर आसपास की ठंडी हवा पहुंचती है और वो भी गर्म होकर ऊपर उठने लगती है. इस तरह ये साइकिल शुरू हो जाता है और इससे बादल बनने लगते हैं. तमाम इलाके बारिश से प्रभावित होते हैं और इससे एक स

interesting fact about cockroach

नमस्कार स्वागत है आप सभी का मेरे ब्लॉग में एक बार फिर से।

 मैं आज लेकर आई हूं बहुत ही इंटरेस्टिंग जानकारी कॉकरोच के बारे में।
 तो चलिए चलते हैं जानने के लिए कॉकरोच के बारे में जानकारी।

कॉकरोच जो अक्सर हमें अपने किचन ,बेडरूम और बाथरूम  की दीवारों में दौड़ते हुए दिखाई देते हैं। यह कैसा इंसेक्ट जो होता तो बहुत छोटा है पर बीमारियां फैलाने के लिए बेहद खतरनाक  भी है। 
पर ऐसी बहुत सी चीजें हैं कॉकरोच के बारे में जिसे हम नहीं जानते हैं और इनके बारे में जानना बेहद जरूरी होता है । ऐसी क्या खास बात है इन कॉकरोचों में। आइए जानते हैं।

कॉकरोच ऐसा जीव है जो छोटा तो है लेकिन हर किसी को डरा कर रख देता है. कॉकरोच अपनी गंदगी से घर में बीमारियां लाने का काम करते है. इन्हीं कॉकरोच से जुड़े कई ऐसे रोचक तथ्य हैं जिनके बारे में आप अनजान रहते हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में कुछ फैक्ट्स.  

- चीन और थाईलैंड समेत कुछ देशों में कॉकरोचों को फ्राई करके खाया जाता है.

- सभी कॉकरोचों के अपने-अपने पड़ोसी कॉकरोच होते है. अगर कोई कॉकरोच ज्यादा समय तक अकेला रह जाए, तो वो बिमार हो जाता है.

अभी हाल ही में कॉकरोचों की कुछ ऐसी प्रजातियों को खोजा गया है जो कि जमा देने वाले तापमान में भी रह सकती हैं.

- अगर कॉकरोचों को अंतरिक्ष में छोड़ा जाए, तो वो पृथ्वी पर रहने वाले कॉकरोचों से ज्यादा शक्तिशाली और तेज़ बन जाएंगे.

- एक कॉकरोच अपनी सांस को 40 मिनट तक रोक कर रख सकता है. इसी कारण से यह लगभग 30 मिनट से भी ज्यादा समय पानी के अंदर रह सकते हैं.

- एक कॉकरोच का औसतन जीवन काल लगभग 1 साल तक का होता है. कोकरोच को जवान होने में लगभग 4 महीने लगते हैं.

- माना जाता है कि कॉकरोचों का विकास 12 से 30 करोड़ साल पहले हुआ था, यानि कि डायनासोरों से भी पहले.


कॉकरोचों का एक समूह मिलकर निर्णय लेने की योग्यता रखता है. मान लीजिए अगर 50 कॉकरोचो के पास रहने के लिए 3 जगह है तो वो उनमें से दो जगहों में बराबर-बराबर यानि कि 25-25 रहेंगे और एक को खाली छोड़ देंगे.

- एक सामान्य कॉकरोच अपने दो पैरों पर 5 मीटर प्रति सैकेंड की रफ्तार से दौड़ सकता है.

- सभी कॉकरोचों की personalities एक जैसी नहीं होती, बल्कि रिसर्च में पाया गया है कि मनुष्यों की तरह ही इनकी भी अपनी अलग अलग personality होती है.

- संसार में कॉकरोचो की लगभग 4600 प्रजातियां पाई जाती है, जिनमें से सिर्फ 30 ही मनुष्य के निवास स्थानों पर रहती हैं.

- अगर कुछ लोगों को सिर्फ 1 से 2 इंच की लंबाई तक के कॉकरोचों से डर लगता है तो उनकी भलाई इसी में है कि वो कभी भी दक्षिण अमेरिका ना जाएं, क्योंकि वहां पर 4 इंच तक लंबे कोकरोच पाए जाते हैं.

- कॉकरोच ठंडे खून वाले प्राणी है जिस कारण से वो लगभग 1 महीना बिना खाए भी रह सकते है. पर एक तथ्य यह भी है कि कॉकरोच 2 हफ्ते से ज्यादा प्यासे नहीं रह सकते.



छिपकली और मकड़ियां कॉकरोच के सबसे बड़े दुश्मन है. यदि कॉकरोच और छिपकली जा फिर कॉकरोच और मकड़ी आमने सामने हों तो दोनों एक दूसरे पर झपट पड़ते हैं.

- नर कॉकरोच मादा कॉकरोच से छोटे होते हैं. 

एक कॉकरोच का अगर सर काट दिया जाए तो वह 9 दिन तक जिंदा रह सकता है क्योंकि वह मुंह से सांस नहीं बल्कि शरीर में जो उसके छेद मौजूद होते हैं उससे वह सांस लेता है।



कॉकरोच के सिर कटने के 9 दिन बाद भी वह जिंदा रहता है ।अगर वह मर जाता है तो वह सर कटने की वजह से नहीं बल्कि प्यास लगने की वजह से मरता है क्योंकि बिना सर के वह पानी नहीं पी पाता है जिस वजह से उसकी मौत हो जाती है।



कॉकरोच की अगर टांग टूट जाए फिर भी वह चल सकता है क्योंकि उसकी नई टांग दोबारा आ जाती है।



 बात करें अगर हम कॉकरोच की चाल की तो कॉकरोच 3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकते हैं।



 नवजात कॉकरोच के बच्चे मात्र 36 दिनों में ही व्यस्क या बड़े हो जाते हैं।


 बात करें अगर हम छोटे से ककरोच की साइज की तो है छोटा सा कॉकरोच मात्र धूल के कण जितना बड़ा होता है लेकिन वह व्यस्क कॉकरोच की तरह दौड़ सकता है।।।।




एक कॉकरोच की एक बहुत इंटरेस्टिंग बात होती है कि कॉकरोच अल्कोहल की तरह बेहद आकर्षित होते हैं और वह भी बीयर की तरफ

ऊपर मेरी वीडियो का लिंक। भी दिया हुआ है अगर आपको मेरा vlog पसंद आए तो प्लीज मेरे चैनल को लाइक कीजिए, शेयर कीजिए और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए ।

 अगर आप लोगों को मेरा blog and vlog  दोनों पसंद आए तो प्लीज शेयर एंड कमेंट कीजिए।


आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद।




Comments