Search This Blog
IN THIS BLOG I WRITE POEMS AND INFORMATION ABOUT BEST PLACES TO TRAVEL IN INDIA. // इस ब्लाॅग में मैं कविताएँ व भारत में सबसे ज्यादा घूमे जाने वाली जगह के बारे में जानकारी देती हूँ ।।
Featured post
- Get link
- X
- Other Apps
interesting fact about cockroach
कॉकरोच ऐसा जीव है जो छोटा तो है लेकिन हर किसी को डरा कर रख देता है. कॉकरोच अपनी गंदगी से घर में बीमारियां लाने का काम करते है. इन्हीं कॉकरोच से जुड़े कई ऐसे रोचक तथ्य हैं जिनके बारे में आप अनजान रहते हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में कुछ फैक्ट्स.
- चीन और थाईलैंड समेत कुछ देशों में कॉकरोचों को फ्राई करके खाया जाता है.
- सभी कॉकरोचों के अपने-अपने पड़ोसी कॉकरोच होते है. अगर कोई कॉकरोच ज्यादा समय तक अकेला रह जाए, तो वो बिमार हो जाता है.
-
अभी हाल ही में कॉकरोचों की कुछ ऐसी प्रजातियों को खोजा गया है जो कि जमा देने वाले तापमान में भी रह सकती हैं.
- अगर कॉकरोचों को अंतरिक्ष में छोड़ा जाए, तो वो पृथ्वी पर रहने वाले कॉकरोचों से ज्यादा शक्तिशाली और तेज़ बन जाएंगे.
- एक कॉकरोच अपनी सांस को 40 मिनट तक रोक कर रख सकता है. इसी कारण से यह लगभग 30 मिनट से भी ज्यादा समय पानी के अंदर रह सकते हैं.
- एक कॉकरोच का औसतन जीवन काल लगभग 1 साल तक का होता है. कोकरोच को जवान होने में लगभग 4 महीने लगते हैं.
- माना जाता है कि कॉकरोचों का विकास 12 से 30 करोड़ साल पहले हुआ था, यानि कि डायनासोरों से भी पहले.
कॉकरोचों का एक समूह मिलकर निर्णय लेने की योग्यता रखता है. मान लीजिए अगर 50 कॉकरोचो के पास रहने के लिए 3 जगह है तो वो उनमें से दो जगहों में बराबर-बराबर यानि कि 25-25 रहेंगे और एक को खाली छोड़ देंगे.
- एक सामान्य कॉकरोच अपने दो पैरों पर 5 मीटर प्रति सैकेंड की रफ्तार से दौड़ सकता है.
- सभी कॉकरोचों की personalities एक जैसी नहीं होती, बल्कि रिसर्च में पाया गया है कि मनुष्यों की तरह ही इनकी भी अपनी अलग अलग personality होती है.
- संसार में कॉकरोचो की लगभग 4600 प्रजातियां पाई जाती है, जिनमें से सिर्फ 30 ही मनुष्य के निवास स्थानों पर रहती हैं.
- अगर कुछ लोगों को सिर्फ 1 से 2 इंच की लंबाई तक के कॉकरोचों से डर लगता है तो उनकी भलाई इसी में है कि वो कभी भी दक्षिण अमेरिका ना जाएं, क्योंकि वहां पर 4 इंच तक लंबे कोकरोच पाए जाते हैं.
- कॉकरोच ठंडे खून वाले प्राणी है जिस कारण से वो लगभग 1 महीना बिना खाए भी रह सकते है. पर एक तथ्य यह भी है कि कॉकरोच 2 हफ्ते से ज्यादा प्यासे नहीं रह सकते.
-
छिपकली और मकड़ियां कॉकरोच के सबसे बड़े दुश्मन है. यदि कॉकरोच और छिपकली जा फिर कॉकरोच और मकड़ी आमने सामने हों तो दोनों एक दूसरे पर झपट पड़ते हैं.
- नर कॉकरोच मादा कॉकरोच से छोटे होते हैं.
- Get link
- X
- Other Apps
YOU MAY ALSO READ !!!
उत्तराखंड का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर कटारमल
- Get link
- X
- Other Apps
Comments