Skip to main content

Featured post

जानिए तूफान क्या होते हैं?किस आधार पर इन तूफानों का नामकरण किया जाता है।

नमस्कार स्वागत है आप सभी का मेरे ब्लॉग में एक बार फिर से।  मैं लेकर आई हूं आज बहुत इंटरेस्टिंग जानकारी तूफान किसे कहते हैं और किस आधार पर इनका नामकरण किया जाता है।  तो चलिए चलते हैं जानते हैं क्या होते हैं तूफान। क्‍यों आते हैं चक्रवाती तूफान! कैसे होता है इनका नामकरण, भारत ने रखे हैं कितने तूफानों के नाम? जानें सबकुछ। चक्रवात एक सर्कुलर स्टॉर्म यानी गोलाकार तूफान होते हैं, जो गर्म समुद्र के ऊपर बनते हैं. हर तरह के साइक्लोन बनने के लिए समुद्र के पानी के सरफेस का तापमान 25-26 डिग्री के आसपान होना जरूरी होता है. यही वजह है कि साइक्‍लोन अधिकतर गर्म इलाकों में ही बनते हैं. दरअसल समुद्र का तापमान बढ़ने पर उसके ऊपर मौजूद हवा गर्म और नम हवा होने की वजह से हल्‍की हो जाती है और ऊपर उठती है. इससे उस हवा का एरिया खाली हो जाता है और नीचे की तरफ हवा का प्रेशर कम हो जाता है। इस खाली जगह पर आसपास की ठंडी हवा पहुंचती है और वो भी गर्म होकर ऊपर उठने लगती है. इस तरह ये साइकिल शुरू हो जाता है और इससे बादल बनने लगते हैं. तमाम इलाके बारिश से प्रभावित होते हैं और ...

viral boy Pradeep Mehra


नमस्कार स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से मेरे ब्लॉग में।

 मैं आज लेकर आई हूं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक युवा की एक मेहनत भरी कहानी। तो चलिए चलते हैं जानने के लिए वह कौन है।



आर्मी में भर्ती होने का सपना पाले नोएडा की सड़कों  पर रात में दौड़ लगाने वाले प्रदीप मेहरा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हर न्यूज़ चैनल और यूट्यूब में हम प्रदीप मेहरा की वीडियो को देख सकते हैं ।किस तरीके से वह नोएडा की सड़कों पर आधी रात को दौड़ लगाता  है।

चलिए जान लेते हैं पहले थोड़ा सा कौन है प्रदीप मेहरा

 उत्तराखंड के रहने वाले 19 साल के प्रदीप मेहरा अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं। वह अपनी नौकरी खत्म करने के बाद करीब 10 किलोमीटर दौड़ते हुए घर तक जाते हैं ।  वह भी हर रोज।
यानी जहां वह नौकरी करते हैं वहां से उनके घर तक की दूरी 10 किलोमीटर है रोज वह 10 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं रात को आने के लिए।


क्या वजह है?
 प्रदीप मेहरा  जो आधी रात को ड्यूटी खत्म करने के बाद वह अपने घर तक 10 किलोमीटर तक दूरी तय करते हैं। तो हम बता दें आपको पत्रकार और फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने प्रदीप का वीडियो जब सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वह बता रहे हैं। आप लोगों ने भी उस वीडियो को देखा होगा और प्रदीप मेहरा जिसमें यह बताते हुए नजर आ रहे हैं कि वह आर्मी की तैयारी कर रहे हैं ।ड्यूटी की वजह से सुबह उन्हें प्रैक्टिस का वक्त नहीं मिलता है। तो जो वक्त उन्हें अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद मिलता है वह उस समय ही आर्मी की भर्ती के लिए रनिंग प्रैक्टिस के लिए निकालते हैं।

जब सोशल मीडिया पर विनोद कापड़ी जी ने वीडियो शेयर किया वह वीडियो 8000000 से भी ज्यादा लोगों ने देखा।
 सोशल मीडिया पर प्रदीप का वीडियो वायरल होने के बाद आर्मी से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने tweet  किया 

"उसका जोशी तारीफ के लायक है। उससे उसकी मेरिट के आधार पर ग्रुप में टेस्ट पास करने में मदद के लिए मैंने ईस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा कलिता   से बात की जो कुमाऊँ रेजीमेंट के कर्नल भी है। वह अपनी रेजिमेंट में इस युवक को भर्ती होने के लिए ट्रेनिंग देने के लिए जरूरी कदम भी उठा रहे हैं ।"।

यह सवाल अपनी जगह है की भर्ती कब शुरू होगी ।भर्ती शुरू होने पर ही प्रदीप और उसके जैसे तमाम युवकों जो दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उनका आर्मी में शामिल होने का रास्ता फुल हो जाएगा।।।


तो यह कहानी है 19 वर्षीय युवक प्रदीप मेहरा की ।
उनके वीडियो को दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल जी के आदेश के द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में भी दिखा गया।
 ताकि हर युवक उनसे प्रेरणा लें कि किस तरह मेहनत करी जाती है। आज के समय में जब हर माता-पिता अपने बच्चों को किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए इंस्टिट्यूट में अच्छी से अच्छी ट्रेनिंग देना चाहते हैं। ठीक उसकी दूसरी तरफ प्रदीप मेहरा जैसे युवक भी है जो अपनी लगन और मेहनत के द्वारा अपने आने वाले भविष्य को रात दिन मेहनत द्वारा है हासिल करने की चाह रखते हैं।

प्रदीप मेहरा जी के जोश और मेहनत को देखकर हम सभी युवा वर्ग को शिक्षा लेनी  चाहिए।

 हम सभी की तरफ से प्रदीप मेहरा को उनके भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।👍👍👍




Comments