Skip to main content

Featured post

जानिए तूफान क्या होते हैं?किस आधार पर इन तूफानों का नामकरण किया जाता है।

नमस्कार स्वागत है आप सभी का मेरे ब्लॉग में एक बार फिर से।  मैं लेकर आई हूं आज बहुत इंटरेस्टिंग जानकारी तूफान किसे कहते हैं और किस आधार पर इनका नामकरण किया जाता है।  तो चलिए चलते हैं जानते हैं क्या होते हैं तूफान। क्‍यों आते हैं चक्रवाती तूफान! कैसे होता है इनका नामकरण, भारत ने रखे हैं कितने तूफानों के नाम? जानें सबकुछ। चक्रवात एक सर्कुलर स्टॉर्म यानी गोलाकार तूफान होते हैं, जो गर्म समुद्र के ऊपर बनते हैं. हर तरह के साइक्लोन बनने के लिए समुद्र के पानी के सरफेस का तापमान 25-26 डिग्री के आसपान होना जरूरी होता है. यही वजह है कि साइक्‍लोन अधिकतर गर्म इलाकों में ही बनते हैं. दरअसल समुद्र का तापमान बढ़ने पर उसके ऊपर मौजूद हवा गर्म और नम हवा होने की वजह से हल्‍की हो जाती है और ऊपर उठती है. इससे उस हवा का एरिया खाली हो जाता है और नीचे की तरफ हवा का प्रेशर कम हो जाता है। इस खाली जगह पर आसपास की ठंडी हवा पहुंचती है और वो भी गर्म होकर ऊपर उठने लगती है. इस तरह ये साइकिल शुरू हो जाता है और इससे बादल बनने लगते हैं. तमाम इलाके बारिश से प्रभावित होते हैं और इससे एक स

master blaster Sachin RamishTendulkar

नमस्कार स्वागत है सभी का एक बात उससे मेरे ब्लॉग में।



 मैं आज लेकर आई हूं बेहद  खास जानकारी क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर  बारे में जानकारी तो चलिए चलते हैं जानने के लिए।


क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन का जन्म हुआ था मुम्बई में एक नर्सिंग होम में 24 अप्रैल 1973 को।




Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में शामिल सचिन तेंदुलकर आज 49 साल के हो गए। 1989 में सचिन ने 16 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था। उससे पहले से ही घरेलू क्रिकेट में सचिन की तूती बोलती थी। वे 14 साल की उम्र से ही क्रिकेट के मैदान पर कमाल कर रहे हैं।


राजापुर के मराठी ब्राह्मण परिवार में जन्मे सचिन का नाम उनके पिता रमेश तेंदुलकर ने अपने चहेते संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा था। सचिन के पिता मराठी स्कूल में शिक्षक थे। उनके बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिये प्रोत्साहित किया था। सचिन के एक भाई नितिन तेंदुलकर और एक बहन सविताई तेंदुलकर है 

अपने पहले दौरे से लौटते हुए सचिन तेंदुलकर ने अंजलि को पहली बार मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखा था। यह 17 वर्षीय लड़के सचिन के लिए पहली नजर का प्यार था।अपने पहले दौरे से लौटते हुए सचिन तेंदुलकर ने अंजलि को पहली बार मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखा था। यह 17 वर्षीय लड़के सचिन के लिए पहली नजर का प्यार था।


सचिन और अंजलि तेंदुलकर दो बच्चे के माता-माता हैं। बेटी सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था जबकि बेटे अर्जुन तेंदुलकर का जन्म 24 सितंबर 1999 को हुआ।









सारा तेंदुलकर यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से मेडिसिन में ग्रेजुएट है। हाल के दिनों में सारा के बॉलीवुड में डेब्यू की अफवाहें भी उड़ी हालांकि सचिन ने ऐसी खबरों को गलत बताया। अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता की तरह ही क्रिकेटर बनना चाहते हैं।


  • सचिन पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में शून्य पर आउट हो गए थे.

  • 1990 में 17 साल की उम्र में इंग्लैंड दौरे से लौटते समय सचिन पहली बार अपनी पत्नी अंजलि से मुंबई एयरपोर्ट पर मिले थे. सचिन ने 22 साल की उम्र में शादी कर ली थी.

  • सचिन के ससुर सात बार के नेशनल ब्रिज चैंपियन हैं.

  • सचिन की बेटी 'सारा' का नाम सचिन की कप्तान में जीता गया पहला टूर्नामेंट- 1997 में 'सहारा' कप के नाम पर रखा गया है.

  • सचिन ने श्रद्धाश्रम विद्यामंदिर की ओर से खलते हुए अपना पहला शतक शिवाजी पार्क में हैरिस शील्ड क्वार्टर फाइनल में डॉन बॉस्को स्कूल, माटुंगा के खिलाफ बनाया था.

  • साल 1987 में बॉम्बे रणजी ट्रॉपी के 36 संभावितों की सूची में सचिन और गावस्कर दोनों के नाम थे.


  • भारत में आयोजित 1987 विश्व कप के दौरान सचिन बॉल बॉय में से एक थे.

  • सचिन ने अपना पहला टेस्ट शतक इंग्लैंड के खिलाफ 1990 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में बनाया था.

  • 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ कोटला टेस्ट में कुंबले ने 10 विकेट झटके थे. इस मैच के दौरान जब भी तेंदुलकर ने ओवर की शुरुआत में कुंबले का स्वेटर और टोपी अंपायर को सौंपी तो कुंबले ने विकेट लिया. इसके बाद सचिन तब तक ऐसा करते रहे जब तक कुंबले ने सभी 10 विकेट नहीं ले लिए.

  • 1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सचिन तीसरे अंपायर द्वारा आउट दिए जाने वाले पहले बल्लेबाज थे.

  • MRF सचिन, ब्रायन लारा और स्टीव वॉ सभी के बल्ले का प्रायोजक था. लारा के बल्ले को 'विजार्ड', वॉ का 'चैंपियन' और सचिन का 'जीनियस' कहा जाता था.

  • 2003 में 'स्टंप्ड' नाम की एक बॉलीवुड फिल्म में सचिन गेस्ट अपियरेंस के तौर नजर आए थे.

  • 2008 में सचिन एक ऑस्ट्रेलियाई रियलिटी टेलीविजन सीरीज An Aussie Goes Bolly में दिखाई दिए थे.

  • सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेले हैं. सचिन ने कुल 6 वर्ल्ड कप में अपना जलवा दिखाया है. उन्होंने पहली बार 1992 वर्ल्ड कप खेला और उसके बाद उन्होंने साल 1996,1999, 2003, 2007 और 2011 तक वर्ल्ड कप खेले. 2011 में सचिन अपना पहला वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहे।




क्रिकेट भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को हम सभी की तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामना।


आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए

Comments