Search This Blog
IN THIS BLOG I WRITE POEMS AND INFORMATION ABOUT BEST PLACES TO TRAVEL IN INDIA. // इस ब्लाॅग में मैं कविताएँ व भारत में सबसे ज्यादा घूमे जाने वाली जगह के बारे में जानकारी देती हूँ ।।
Featured post
- Get link
- X
- Other Apps
master blaster Sachin RamishTendulkar
Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में शामिल सचिन तेंदुलकर आज 49 साल के हो गए। 1989 में सचिन ने 16 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था। उससे पहले से ही घरेलू क्रिकेट में सचिन की तूती बोलती थी। वे 14 साल की उम्र से ही क्रिकेट के मैदान पर कमाल कर रहे हैं।
सचिन और अंजलि तेंदुलकर दो बच्चे के माता-माता हैं। बेटी सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था जबकि बेटे अर्जुन तेंदुलकर का जन्म 24 सितंबर 1999 को हुआ।
सारा तेंदुलकर यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से मेडिसिन में ग्रेजुएट है। हाल के दिनों में सारा के बॉलीवुड में डेब्यू की अफवाहें भी उड़ी हालांकि सचिन ने ऐसी खबरों को गलत बताया। अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता की तरह ही क्रिकेटर बनना चाहते हैं।
सचिन पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में शून्य पर आउट हो गए थे.
1990 में 17 साल की उम्र में इंग्लैंड दौरे से लौटते समय सचिन पहली बार अपनी पत्नी अंजलि से मुंबई एयरपोर्ट पर मिले थे. सचिन ने 22 साल की उम्र में शादी कर ली थी.
सचिन के ससुर सात बार के नेशनल ब्रिज चैंपियन हैं.
सचिन की बेटी 'सारा' का नाम सचिन की कप्तान में जीता गया पहला टूर्नामेंट- 1997 में 'सहारा' कप के नाम पर रखा गया है.
सचिन ने श्रद्धाश्रम विद्यामंदिर की ओर से खलते हुए अपना पहला शतक शिवाजी पार्क में हैरिस शील्ड क्वार्टर फाइनल में डॉन बॉस्को स्कूल, माटुंगा के खिलाफ बनाया था.
साल 1987 में बॉम्बे रणजी ट्रॉपी के 36 संभावितों की सूची में सचिन और गावस्कर दोनों के नाम थे.
भारत में आयोजित 1987 विश्व कप के दौरान सचिन बॉल बॉय में से एक थे.
सचिन ने अपना पहला टेस्ट शतक इंग्लैंड के खिलाफ 1990 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में बनाया था.
1999 में पाकिस्तान के खिलाफ कोटला टेस्ट में कुंबले ने 10 विकेट झटके थे. इस मैच के दौरान जब भी तेंदुलकर ने ओवर की शुरुआत में कुंबले का स्वेटर और टोपी अंपायर को सौंपी तो कुंबले ने विकेट लिया. इसके बाद सचिन तब तक ऐसा करते रहे जब तक कुंबले ने सभी 10 विकेट नहीं ले लिए.
1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सचिन तीसरे अंपायर द्वारा आउट दिए जाने वाले पहले बल्लेबाज थे.
MRF सचिन, ब्रायन लारा और स्टीव वॉ सभी के बल्ले का प्रायोजक था. लारा के बल्ले को 'विजार्ड', वॉ का 'चैंपियन' और सचिन का 'जीनियस' कहा जाता था.
2003 में 'स्टंप्ड' नाम की एक बॉलीवुड फिल्म में सचिन गेस्ट अपियरेंस के तौर नजर आए थे.
2008 में सचिन एक ऑस्ट्रेलियाई रियलिटी टेलीविजन सीरीज An Aussie Goes Bolly में दिखाई दिए थे.
सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेले हैं. सचिन ने कुल 6 वर्ल्ड कप में अपना जलवा दिखाया है. उन्होंने पहली बार 1992 वर्ल्ड कप खेला और उसके बाद उन्होंने साल 1996,1999, 2003, 2007 और 2011 तक वर्ल्ड कप खेले. 2011 में सचिन अपना पहला वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहे।
- Get link
- X
- Other Apps
YOU MAY ALSO READ !!!
उत्तराखंड का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर कटारमल
- Get link
- X
- Other Apps
Comments