Search This Blog
IN THIS BLOG I WRITE POEMS AND INFORMATION ABOUT BEST PLACES TO TRAVEL IN INDIA. // इस ब्लाॅग में मैं कविताएँ व भारत में सबसे ज्यादा घूमे जाने वाली जगह के बारे में जानकारी देती हूँ ।।
Featured post
- Get link
- X
- Other Apps
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
आजादी के अमृत महोत्सव में International Yoga Day 2022 _
संयुक्त राष्ट्र ने पूरी दुनिया के लिए इस साल यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम 'मानवता के लिए योग (Yoga for Humanity)' रखी है. यह थीम भी कोविड-19 महामारी के असर को देखते हुए चुनी गई है.
संयुक्त राष्ट्र ने पूरी दुनिया के लिए इस साल यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम 'मानवता के लिए योग (Yoga for Humanity)' रखी है. यह थीम भी कोविड-19 महामारी के असर को देखते हुए चुनी गई है. दुनिया भर में कोरोना महामारी ने शारीरिक स्वास्थ्य को तो नुकसान पहुंचाया ही है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा चिंता (anxiety), अवसाद (depression) और तनाव (Tension) जैसी मनोवैज्ञानिक और मानसिक समस्याएं भी दी हैं. इस समय ये पोस्ट कोविड-19 समस्याएं मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. यूएन ने अपील की है कि योग का मूल सार सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखना या फिर दिमाग और शरीर के बीच संतुलन बनाना नहीं है, बल्कि दुनिया में मानवीय रिश्तों के बीच संतुलन बनाना भी है. इसलिए मानवता के लिए योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को हर साल 21 जून को मनाने के पीछे दो मुख्य कारण हैं.
21जून को मनाने के पीछे भौगोलिक और पौराणिक विशेषता।
पहला कारण भौगोलिक है. इसके अनुसार हर साल इस दिन सूर्य की किरणें सबसे ज्यादा देर तक धरती पर रहती हैं. जिसको प्रतीकात्मक रूप से मनुष्य के स्वास्थ्य और जीवन से जोड़ा जाता है. वहीं, दूसरा कारण यह भी माना जाता है कि 21 जून को ग्रीष्म संक्राति के साथ ही सूर्य दक्षिणायन हो जाता है. पौराणिक और धार्मिक मान्यता है कि इसके बाद आने वाली पूर्णिमा को भगवान शिव ने अपने सात शिष्यों को पहली बार योग की दीक्षा दी
इस साल हमारी स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसलिए अंतरराष्ट्रीय दिवस भी इस रंग में रंगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर कर्नाटक के मैसूरु में रहेंगे. वह मैसूर पैलेस ग्राउंड में 15 हजार लोगों के साथ वह योग का अभ्यास करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “कल यानि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इस बार यह आयोजन ‘मानवता के लिए योग’ की थीम के तहत होगा. आइए, हम सब मिलकर इसे सफल बनाएं । और जो किस प्रकार महत्व है हमारे जीवन में यह सभी को समझाएं।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मेरी 4 लाइन की कविता।
योग से शरीर को निरोग करो,
आज बैठकर जब प्रण करो।
21 जून को मिलकर सहयोग करो,
अंतरष्ट्रीय योग दिवस को सफल करो।
- Get link
- X
- Other Apps
YOU MAY ALSO READ !!!
उत्तराखंड का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर कटारमल
- Get link
- X
- Other Apps
Comments